LATEST NEWSWORLD

टर्बुलेंस में फंसी सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट : एक यात्री की मौत, कई घायल, तीन भारतीय भी थे सवार

Spread the love

New Delhi : सिंगापुर एयरलाइंस की उस फ्लाइट में तीन भारतीय भी सवार थे, जिसमें खतरनाक टर्बुलेंस के कारण एक ब्रिटिश नागरिक की मौत हो गई. घटना में 30 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से कम से कम 18 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, 12 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
लंदन से सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट में हुए बवाल के बाद खौफनाक वीडियो और तस्वीरें भी सामने आई हैं. एयरलाइन कंपनी ने बाद में एक बयान में कहा कि विमान उड़ान के दस घंटे बाद 37,000 फीट की ऊंचाई पर था, तभी एक खतरनाक टर्बुलेंस हुई और विमान तीन मिनट में 6,000 फीट नीचे उतर गया.

विमान को बैंकॉक में आपातकालीन करानी पड़ी लैंडिंग

पायलट ने मेडिकल इमरजेंसी घोषित कर दी और विमान को बैंकॉक में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. एयरलाइन ने कहा, “हम पुष्टि करते हैं कि बोइंग 777-300ईआर विमान में कई लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई.”

केबिन क्रू परोस रहे थे नाश्ता

आपातकालीन लैंडिंग के बाद विमान के अंदर के एक वीडियो में टूटे हुए बक्से, फर्श पर खाने का सामान और छत से लटके ऑक्सीजन मास्क और पंखे के पैनल देखे जा सकते हैं. विमान में अशांति आने से ठीक पहले फ्लाइट क्रू नाश्ता परोस रहा था. एक यात्री ने बीबीसी को बताया कि विमान के ‘अचानक गिर जाने’ के बाद अफरा-तफरी मच गई. यात्री ने कहा, “विमान गिरने के कुछ सेकंड के भीतर ही मैं कॉफी में डूब गया था.”

एक दर्जन लोगों का इलाज चल रहा है

सुवर्णभूमि हवाईअड्डे के महाप्रबंधक किट्टीपोंग किट्टीकाचोर्न ने बताया कि जिन ब्रिटिश नागरिकों की मौत हुई है, हालांकि अभीतक उनकी पहचान नहीं हो पाई है. उन्होंने यह भी बताया कि 73 साल के शख्स की मौत संभवत: दिल का दौरा पड़ने से हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद 18 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से एक दर्जन का इलाज चल रहा है.

एयरलाइंस कंपनी ने मांगी माफी

एयरलाइन ने विमान में हुई उथल-पुथल और इसकी वजह से एक व्यक्ति की मौत और अन्य घायल होने के संबंध में लोगों और उनके परिवारों से माफी मांगी है. गंभीर अशांति से प्रभावित SQ321 विमान की सेवा के लिए सिंगापुर एयरलाइंस 16 साल पुराने 777 मॉडल का उपयोग कर रही थी. सिंगापुर एयरलाइंस की एक टीम आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए बैंकॉक जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *