बंगाल के गवर्नर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का एक नया मामला आया सामने, क्लासिकल डांसर ने लगाया आरोप
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट का एक नया मामला सामने आया है. इस बार यौन उत्पीडन का आरोप ओड़िशी क्लासिकल डांसर ने लगाया है. यह आरोप दिल्ली के एक फाइव स्टार स्टोर से जुड़ा है, जिसकी शिकायत अक्टूबर 2023 में दर्ज करायी गई थी.
यौन उत्पीडन मामले में बंगाल पुलिस ने पिछले हफ्ते राज्य सरकार को जांच रिपोर्ट सौंप दी है. 14 मई को यह मामला सामने आया है. ओडिसी डांसर ने अपनी शिकायत में बताया कि वह विदेश यात्रा से जुड़ी समस्याओं को लेकर राज्यपाल से मदद मांगने गई थी.
जांच रिपोर्ट से खुलासा
जांच रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सीसीटीवी फुटेज में राज्यपाल के उस फाइव स्टार होटल में प्रवेश का समय और निकलने का समय महिला के द्वारा दी गई शिकायत के समय दोनों एक ही है. पूरे मामले पर राजभवन की ओर से कोई जवाब सामने नहीं आया है.
पूर्व में राजभवन की महिला ने यौन उत्पीडन का लगाया था आरोप
आपको बता दें कि पूर्व में भी बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर राजभवन की पूर्व महिला कर्मी ने यौन उत्पीडन का आरोप लगाया था. राजभवन महिला कर्मी ने 2 मई को हरे स्ट्रीट थाने में राज्यपाल के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए लिखित आवेदन दिया था.
हालांकि गवर्नर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर महिला के आरोपों को सिरे से नकार दिया था. उन्होंने कहा था ये मुझे बदनाम करने की साजिश है. मेरे उपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है और सत्य की जीत होगी.