बड़ी खबर : ED ने मंत्री आलमगीर आलम को जारी किया समन, 14 मई को होना है पेश
Ranchi : टेंडर कमीशन घोटाले में मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने समन भेजा है. आलमगीर आलम से 14 मई को रांची स्थित जोनल कार्यालय में पूछताछ की जायेगी. मंत्री के निजी सचिव संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम से ईडी को पूछताछ में कई जानकारियां मिली हैं. पैसा कहां से आया, कमीशन की रकम कहां बांटी गई, इन सभी बिंदुओं पर ईडी को कई अहम जानकारियां मिली हैं. पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर बड़ा खुलासा हो सकता है.
मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उनके सहायक जहांगीर आलम के ठिकानों पर हुई थी छापेमारी
बता दें कि पिछले हफ्ते झारखंड में मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उनके सहायक जहांगीर आलम के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. ये छापेमारी दो दिनों तक चली. ईडी ने 35 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम बरामद की. ईडी ने राज्य ग्रामीण विकास विभाग में कथित अनियमितताओं से संबंधित एक मामले की जांच के सिलसिले में सोमवार को छापेमारी की थी, जो कथित तौर पर संजीव लाल के घरेलू नौकर जहांगीर से संबंधित है. यहां से केंद्रीय एजेंसी ने फ्लैट से 32 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद की थी. वहीं कुछ अन्य परिसरों में भी तलाशी के दौरान 3 करोड़ रुपये नकद बरामद किये गये.