डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थन में पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस, कहा- वह ईरान और चीन…
New York : पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ने डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थन में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति थे तो दुनिया ज्यादा सुरक्षित थी. कहा कि मैं यह नहीं कह रही हूं कि मैं उनकी हर बात से सहमत हूं, लेकिन उनका रवैया चीन और ईरान के प्रति आक्रामक था. उनके सहयोग से देश और दुनिया सुरक्षित हुई.
लिज़ ट्रस ने यूक्रेन को समर्थन देने के डोनाल्ड ट्रंप के फैसले की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि ट्रंप को व्हाइट हाउस में रहना चाहिए. पूर्व ब्रिटिश प्रधान मंत्री लिज़ ट्रस ने कहा कि “ट्रम्प एक आक्रामक शासन के विस्तार को रोकने में अधिक प्रभावी थे. मुझे लगता है कि अगर वह 2020 में फिर से चुने गए होते तो हम एक अलग स्थिति में होते.”
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चार आपराधिक मामले
बताते चलें कि 77 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं जिन पर आपराधिक मुकदमा चलाया गया है. उन पर 2016 के चुनाव अभियान के दौरान वयस्क फिल्म अभिनेत्री स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ कथित यौन संबंध को छुपाने की योजना के तहत व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का आरोप है. इसके अलावा ट्रंप के खिलाफ तीन अन्य मामले भी लंबित हैं. वह दो बार महाभियोग चलाने वाले एकमात्र अमेरिकी राष्ट्रपति भी हैं.