हेलिकॉप्टर उड़ाने की नहीं मिली अनुमति तो कल्पना सोरेन ने फोन से ही कर दी जनसभा
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) विधायक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने आरोप लगाया है कि विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन उन्हें हेलीकॉप्टर उड़ाने की अनुमति नहीं दी गई.
लातेहार में एक चुनावी रैली को फोन पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “झारखंड की जनता देख रही है कि किस तरह केंद्र और भाजपा के इशारे पर राज्य के निवासियों को अपमानित किया जा रहा है. राज्य सदियों से इस शोषण और उत्पीड़न के खिलाफ लड़ रहा है. भाजपा को राज्य में साजिश फैलाने की कोशिश करने के लिए जनता से करारा जवाब मिलेगा.”
हालांकि, मुख्य चुनाव अधिकारी के रवि कुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा कि ओडिशा के सीमावर्ती इलाकों में वायुसेना के विमानों की आवाजाही के कारण उनका हेलीकॉप्टर घाटशिला में एक घंटे तक फंसा रहा.
उन्होंने कहा कि इस संबंध में आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन और कदाचार के लिए एक अधिकारी को ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया है.
झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के मौलानगर मैदान में एक चुनावी सभा में यह आरोप लगाया.
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नहीं चाहती कि लड़कियां शिक्षित हों और “शारीरिक और मानसिक रूप से” मजबूत हों. गांडेय विधायक ने कहा कि भाजपा ने अपने 20 साल के शासन के दौरान राज्य में महिलाओं की प्रगति के लिए कुछ नहीं किया.
इस बीच कल्पना सोरेन ने दावा किया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने 40 लाख लोगों को पेंशन प्रदान की और 25 लाख लोगों को घर आवंटित किए.
कल्पना सोरेन ने कहा कि भाजपा “व्यापारियों और अमीर लोगों की पार्टी है, जिन्हें आदिवासी शब्द से चिढ़ होती है. वे हमारी पहचान और संस्कृति को मिटाना चाहते हैं.” कल्पना सोरेन कांग्रेस उम्मीदवार सोना राम सिंकू के लिए प्रचार कर रही थीं, जो झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा हैं. 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के लिए चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होंगे, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होनी है.