INDIALATEST NEWSPOLITICS

अनशन पर बैठी जल मंत्री आतिशी की बिगड़ी तबियत, LNJP अस्पताल के ICU वार्ड में भर्ती

Spread the love

New Delhi : अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी जल मंत्री आतिशी की सोमवार देर रात तबीयत बिगड़ गई. जिसके चलते उन्हें एलएनजेपी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है. बता दें कि आतिशी अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं.

आम आदमी पार्टी ने बताया कि आधी रात को उनका ब्लड शुगर लेवल 43 पर पहुंच गया और सुबह 3 बजे तक यह 36 पर पहुंच गया. इस चिंताजनक गिरावट के बाद एलएनजेपी अस्पताल के डॉक्टरों ने तुरंत चिकित्सकीय हस्तक्षेप की सलाह दी और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. AAP ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें चिकित्साकर्मी आतिशी को एंबुलेंस में ले जाते नजर आ रहे हैं.

क्या कहा डॉक्टर ने?

एलएनजेपी अस्पताल के डॉ. सुरेश ने आतिशी की तबीयत पर बयान देते हुए कहा कि यूरिन में कीटोन आया है, इसलिए उन्हें आईसीयू में रखा गया है. हमने उन्हें कल भी अस्पताल में भर्ती होने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने मना कर दिया. शुगर लेवल भी कम है. सभी ब्लड टेस्ट करवाए गए, जो नॉर्मल आए, अब वह ठीक हैं.

आम आदमी पार्टी ने वीडियो शेयर किया

वीडियो के साथ AAP ने लिखा, ‘जल मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ गई. आधी रात को उनका ब्लड शुगर लेवल 43 और सुबह 3 बजे 36 हो गया, जिसके बाद एलएनजेपी अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत भर्ती करने की सलाह दी. वह पिछले पांच दिनों से कुछ भी नहीं खा रही हैं और हरियाणा से दिल्ली के हिस्से का पानी जारी करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं.’

AAP की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इससे पहले भी एलएनजेपी के डॉक्टरों ने आतिशी के स्वास्थ्य की जांच की थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी थी. लेकिन उन्होंने भर्ती होने से इनकार कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *