INDIAJHARKHANDVIRAL NEWS

Loksabha Election Phase 5 : झारखंड की चतरा, हजारीबाग व कोडरमा में वोटिंग आज, 54 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर

Spread the love

 Ranchi : देश में पांचवें और झारखंड में दूसरे चरण की वोटिंग आस सुबह 7 बजे से शुरू होगी. जिस बूथ पर शाम पांच बजे तक मतदाता कतार में होंगे, उनके मतदान तक मतदान प्रक्रिया जारी रहेगी. बता दें कि कुल 58,34,618 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

चतरा, कोडरमा और हज़ारीबाग़ से कुल 54 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनकी किस्मत आज (20 मई) ईवीएम में कैद हो जाएगी. चतरा से 22, कोडरमा से 15 और हजारीबाग से 17 उम्मीदवार चुनावी रण में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

58,34,618 मतदाता करेंगे मतदान, 36 यूनिक बूथ

झारखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में चतरा, कोडरमा और हजारीबाग सीट पर 20 मई को मतदान है. इन संसदीय क्षेत्रों से सात जिले जुड़े हुए हैं. यहां कुल 58,34,618 मतदाता हैं. इनमें से 29,99,233 पुरुष और 28,35,329 महिला मतदाता हैं. कुल बूथों की संख्या 6705 है. इनमें से 575 बूथ शहरी क्षेत्र में और 6130 बूथ ग्रामीण क्षेत्र में हैं. इनमें से 73 बूथों का संचालन महिलाएं, 13 बूथों का संचालन दिव्यांगजन और 13 बूथों का संचालन युवा करेंगे. 36 यूनिक बूथ हैं, जो उस क्षेत्र की पहचान से जुड़े होंगे.

चतरा में 16,89,926 मतदाता मतदान करेंगे

चतरा संसदीय क्षेत्र में कुल 16,89,926 मतदाता हैं. इनमें से 8,61,959 पुरुष और 8,27,965 महिला मतदाता हैं. चतरा लोकसभा क्षेत्र में कुल 1899 बूथ हैं. इनमें से 112 शहरी क्षेत्रों में और 1787 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. इनमें से 16 बूथों का संचालन महिलाएं, 4 बूथों का संचालन दिव्यांगजन और 3 बूथों का संचालन युवा करेंगे. इस संसदीय क्षेत्र में 5 अनोखे बूथ हैं.

कोडरमा में 22,05,318 मतदाता मतदान करेंगे

कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में कुल 22,05,318 मतदाता हैं. इनमें से 11,40,049 पुरुष और 10,65,246 महिला मतदाता हैं. इस संसदीय क्षेत्र में कुल 2552 बूथ हैं. इनमें से 136 शहरी क्षेत्रों में और 2416 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. इनमें से 23 बूथों का संचालन महिलाएं, 1 बूथ का संचालन दिव्यांगजन और 4 बूथों का संचालन युवा करेंगे. इस लोकसभा क्षेत्र में 20 अनोखे बूथ हैं.

हज़ारीबाग़ में 19,39,374 मतदाता वोट डालेंगे

हज़ारीबाग़ लोकसभा क्षेत्र में कुल 19,39,374 मतदाता हैं. इनमें से 9,97,225 पुरुष और 9,42,118 महिला मतदाता हैं. इस संसदीय क्षेत्र में कुल 2254 बूथ हैं. इनमें से 327 शहरी क्षेत्रों में और 1927 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. इनमें से 34 बूथों का संचालन महिलाएं, 8 बूथों का संचालन दिव्यांगजन और 6 बूथों का संचालन युवा करेंगे. इस संसदीय क्षेत्र में 11  यूनिक बूथ हैं.

इसे भी पढ़ें: LS Election Phase 5 : 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग आज, राहुल गांधी, स्मृति ईरानी समेत इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *