गढ़वा के विशुनपुरा BDO ने की आत्महत्या…
Garhwa : बिसुनपुरा प्रखंड के बीडीओ हीरक मन्ना करकेट्टा ने अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना को लेकर बताया जा रहा कि बिसुनपुरा प्रखंड परिसर स्थित आवास में बीडीओ का लटकता हुआ शव देखा गया है. जानकारी के अनुसार सुबह से ही दरवाजा बंद था, जब ब्लॉक का कर्मचारी फाइल पर हस्ताक्षर कराने पहुंचे तो दिन के तीन बजे तक दरवाजा बंद था. जानकारी मिलने पर वरीय अधिकारी उनके आवास में पहुंचे, वहीं दूसरी ओर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए है.
मारपीट करने का लगा आरोप
गढ़वा के विशुनपुरा प्रखंड के बीडीओ हीरक मन्ना करकेट्टा पर दो दिन पहले राजस्व उपनिरीक्षक जीतेंद्र कुमार के घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगा था. इस संबंध में राजस्व उपनिरीक्षक ने उपायुक्त को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा है कि वह इस बात से काफी परेशान थे.