रांची के बेड़ो में भारी बवाल! ग्रामीणों ने थाना पर किया हमला, पुलिसकर्मी से भी मारपीट, थाना प्रभारी घायल
Ranchi: रांची के बेड़ो थाने में शनिवार की रात उस समय भारी बवाल मच गया जब रात के साढ़े नौ बजे ग्रामीणों ने थाना में तोड़फोड़ कर दिया. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई भी कर दी. हाथापाई में थाना प्रभारी देवप्रताप प्रधान घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि महादानी मैदान के समीप सरना स्थल के पास सफाई और अतिक्रमण हटाने के लिए एक पक्ष द्वारा जेसीबी का प्रयोग करने पर यह विवाद हुआ.
घटना को लेकर जानिए पुलिस ने क्या कहा
डीएसपी अशोक राम ने बताया कि वरीय अधिकारियों को सूचना दे दी गई है. दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. डीएसपी ने बताया कि महादानी मैदान बेड़ो में पड़हा महासम्मेलन का आयोजन किया गया था, लेकिन एक पक्ष के ग्रामीणों ने प्रशासनिक अनुमति के बिना मैदान में सफाई और अतिक्रमण हटाने के नाम पर जेसीबी का प्रयोग किया. सूचना मिलने पर बेड़ो थाने की पुलिस पहुंची और उन्हें ऐसा करने से रोका. इस दौरान सीओ भी पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि 24 घंटे के अंदर सरना स्थल के पास से अतिक्रमण हटा दिया जाएगा. इसके बाद लोग घर लौट गए. लेकिन, रात साढ़े आठ बजे करीब 250 ग्रामीण थाना पहुंच गए और पुलिस पर दिन में जेसीबी चालक के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ की.
जेसीबी चालक के साथ मारपीट की घटना निराधार-डीएसपी
डीएसपी ने बताया कि पड़हा समुदाय के लोगों ने पुलिस पर जेसीबी चालक के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए घटना को अंजाम दिया. वहीं डीएसपी अशोक कुमार राम ने पुलिस द्वारा जेसीबी चालक के साथ मारपीट करने की घटना को निराधार बताया है. ग्रामीणों ने निराधार आरोप लगाते हुए पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की. इस दौरान बेड़ो थाना प्रभारी देवप्रताप प्रधान घायल हो गए. डीएसपी ने बताया कि काफी समझाने के बाद भी ग्रामीण किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे. आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना परिसर में रखे गमले, कुर्सियां और कुछ वाहनों को निशाना बनाया. सरकारी काम में भी बाधा पहुंचाई.
सूचना मिलते ही आसपास के थानों की पुलिस पूरे दल-बल के साथ बेड़ो थाना पहुंची. अधिकारियों के समझाने के बाद ग्रामीण थाना परिसर से चले गए. डीएसपी ने कहा कि मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी जाएगी और इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मौके पर सीओ प्रताप मिंज, डीएसपी अशोक कुमार राम आदि मौजूद थे.