TECHNOLOGYVIRAL NEWS

काम की खबर : इस भीषण गर्मी में अगर आपका SMARTPHONE हो रहा HEAT तो ना करें IGNORE, अपनाएं ये TIPS

Spread the love

Tech Tips : इस भीषण गर्मी में एसी के फटने और आग लगने की खबरें अक्सर आती रहती हैं. यही हाल स्मार्टफोन का भी है. कई स्मार्टफोन में आग लगने की खबरें आती रहती हैं. वैसे तो स्मार्टफोन किसी भी मौसम में आग पकड़ सकता है, लेकिन इस गर्मी में खास देखभाल की जरूरत होती है. अगर आप भी बाहर जॉब करते हैं और घर से बाहर ज्यादा समय बिताते हैं, तो आपको अपने स्मार्टफोन का खास ख्याल रखना होगा. अगर आपका स्मार्टफोन बार-बार गर्म हो रहा है, तो आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए. आइए जानते हैं

बेकार ऐप्स बंद करें: जिन ऐप्स का आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, उन्हें बंद कर दें. बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स भी फोन को गर्म कर सकते हैं.

चार्ज करते समय इस्तेमाल न करें: चार्ज करते समय स्मार्टफोन का इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे फोन ज्यादा गर्म हो सकता है.

केस निकालें: अगर आपका फोन गर्म हो रहा है, तो फोन का केस हटा दें ताकि गर्मी बाहर निकल सके.

सीधी धूप से बचाएं: फोन को सीधी धूप में न रखें, क्योंकि इससे फोन का तापमान बढ़ सकता है.

सॉफ्टवेयर अपडेट: अपने फोन के सॉफ्टवेयर को समय-समय पर अपडेट करते रहें, क्योंकि अपडेट में अक्सर बैटरी और परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने वाले फीचर होते हैं.

पावर सेविंग मोड: फोन की बिजली खपत कम करने और फोन गर्म न हो इसके लिए पावर सेविंग मोड का इस्तेमाल करें.

सिग्नल स्ट्रेंथ चेक करें: अगर आपके फोन को सिग्नल मिलने में दिक्कत आ रही है, तो हो सकता है कि वह ओवरहीट हो रहा हो. आप एयरप्लेन मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं या बेहतर सिग्नल वाली जगह पर जा सकते हैं.

बैकग्राउंड प्रोसेस कम करें: सेटिंग्स में जाकर बैकग्राउंड में चल रहे प्रोसेस और सिंक ऑप्शन को बंद कर दें.

फैक्ट्री रीसेट: अगर आपके फोन में समस्या बहुत ज्यादा है, तो फैक्ट्री रीसेट करना भी इसका समाधान हो सकता है. इससे फोन की सभी सेटिंग्स और डेटा रीसेट हो जाते हैं.

प्रोफेशनल की मदद लें: अगर ऊपर बताए गए उपायों से भी समस्या हल नहीं होती है, तो फोन को सर्विस सेंटर पर ले जाएं और चेक कराएं.

इसे भी पढ़ें: गर्मी का कहर : चुनाव ड्यूटी पर तैनात 5 होमगार्ड की मौत, 16 अस्पताल में भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *