हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन चुनाव: मतगणना के दौरान हंगामा, चुनाव को रद्द करने का फैसला
Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न तो हुआ, लेकिन मतगणना के दौरान मतगणना केंद्र पर हुए हंगामे के कारण चुनाव रद्द कर दिया गया. हालांकि चुनाव रद्द होने की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार धीरज कुमार के अनुसार मतगणना के दौरान हुए भारी हंगामे के कारण चुनाव पर्यवेक्षक ने चुनाव रद्द करने की घोषणा की है. इस बार कुल 1415 मतदाताओं ने वोट डाले थे और 78 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला उनके वोट से होना था.