UPI यूजर्स को लगा बड़ा झटका: GOOGLE ने वसूलनी शुरू की फीस, पेमेंट करने पर कट रहा चार्ज
Inlive247 Desk: UPI यूजर्स को लगा बड़ा झटका लगा है, क्योंकि UPI के जरिए पैसे ट्रांसफर करना अब फ्री नहीं रहेगा. ये खबर उन सभी लोगों के लिए अहम है जो हर तरह के पेमेंट करने के लिए UPI का इस्तेमाल करते हैं. Google Pay ने भी इसकी शुरुआत कर दी है. हालांकि फिलहाल Google की तरफ से UPI के जरिए पैसे ट्रांसफर करने पर कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है, लेकिन ऐप के जरिए किसी भी तरह का बिल चुकाया जाता है तो चार्ज लगना शुरू हो गया है.
बता दें कि पहले पेमेंट करने के लिए यूजर्स को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता था, लेकिन अब उन्हें 0.50 से 1.00 फीसदी का शुल्क देना होगा. कहा जा रहा कि UPI एग्रीगेटर ग्राहकों से 0.50 से 1.00 फीसदी शुल्क ले सकते हैं. इसके साथ ही दूसरी एग्रीगेटर कंपनियां भी जल्द ही इसकी शुरुआत कर सकती हैं.
भारत सरकार ने अब तक इस बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा है. लेकिन पिछले महीने पेश किए गए बजट में ये साफ कर दिया गया था कि UPI सब्सिडी को 2000 करोड़ रुपये से घटाकर 437 करोड़ रुपये कर दिया गया है. जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि UPI अब फ्री नहीं रहेगा.
आपको बता दें कि ये कंपनियां पहले से ही UPI के जरिए मोबाइल रिचार्ज के लिए पैसे वसूल रही हैं. अब वसूली का यह सिलसिला सिर्फ मोबाइल रिचार्ज तक सीमित नहीं रहने वाला है. इसकी शुरुआत गूगल पे ने कर दी है. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल पे ने बिजली बिल जमा करने के लिए सुविधा शुल्क के नाम पर ग्राहक से 15 रुपये वसूले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक यूजर ने क्रेडिट कार्ड की मदद से गूगल पे के जरिए बिजली बिल का भुगतान किया था.
देश भर में UPI का खूब इस्तेमाल हो रहा है
गूगल पे ने इस वसूली को “डेबिट और क्रेडिट कार्ड से लेनदेन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क” बताया था और इसमें जीएसटी भी शामिल था. UPI का इस्तेमाल सिर्फ दुकानों पर खरीदारी के लिए ही नहीं बल्कि कई अन्य सेवाओं के लिए भी किया जा रहा है. इसमें पेट्रोल-डीजल, मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, कई तरह के बिल भुगतान, रेलवे-फ्लाइट टिकट, मूवी टिकट, फास्टैग, गैस बुकिंग, मनी ट्रांसफर, मेट्रो कार्ड रिचार्ज, बीमा प्रीमियम आदि शामिल हैं.