राजधानी रांची में बेड़ो के बाद लापुंग में भी पुलिस टीम पर हमला, थाना प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी घायल
Ranchi : राजधानी रांची में बेड़ो के बाद अब लापुंग में भी पुलिस की टीम पर हमला हुआ है. इस हमले में लापुंग थाना प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. घटना को लेकर बताया जा रहा कि मंगलवार को लापुंग थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर ग्राम सभा की बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में कुछ असामाजिक तत्वों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर लापुंग थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इसी दौरान पुलिस टीम पर पहाड़ा समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया. पुलिस को हवाई फायरिंग कर अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागना पड़ा.
इस घटना में लापुंग थाना प्रभारी के सिर में चोट आई है. थाना प्रभारी को प्राथमिक उपचार के बाद रांची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थाना प्रभारी के साथ उनके सहायक कांस्टेबल के भी सिर में चोट आई है.
वहीं इस घटना के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पुलिस पर हमला करने वाले लोगों की पहचान करने का भी काम किया जा रहा है.