INDIALATEST NEWS

Train Accident: दिल्ली से दरभंगा जाने वाली स्पेशल ट्रेन हुई बेपटरी, यात्रियों के बीच मची अफरा-तफरी

Spread the love

Train Accident: दिल्ली से दरभंगा आ रही स्पेशल ट्रेन नरकटियागंज के हरि नगर रेलवे स्टेशन पर बेपटरी हो गई. इस घटना के बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, गनीमत रही कि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि इंजन के पीछे लगी एक बोगी यार्ड परिसर में बेपटरी हो गई. घटना बुधवार रात 12 बजे की बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि पनियहवा-नरकटियागंज रेलखंड पर स्थित हरिनगर स्टेशन के लाइन नंबर-4 में प्रवेश करते समय कोच संख्या-153735/जीएसएलआरडी के चार पहिए पटरी से उतर गए. इस घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई.

समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि एक बोगी के चार पहिए पटरी से उतर गए. इसमें कोई यात्री हताहत नहीं हुआ. डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन फिलहाल बंद है, जबकि अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बहाल हो गया है. चार पहिए पटरी से उतरे: आपको बता दें कि ट्रेन में कुल 21 बोगियां थीं. इसलिए पटरी से उतरे बोगी को काटकर हटाया गया और ट्रेन सुबह 4 बजे दरभंगा के लिए रवाना हुई. इस कारण ट्रेन करीब चार घंटे तक हरिनगर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही और यात्री परेशान रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *