JHARKHAND

Train Accident: झारखण्ड में बड़ा रेल हादसा, आग की अफवाह से भगदड़, मालगाड़ी से कटकर 3 की मौत

Spread the love

लातेहारः झारखंड के लातेहार जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया. सीआईसी सेक्शन के बरकाकाना बरवाडीह रेलखंड के कुमंडी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की रात तकरीबन 8 बजे यह दुर्घटना हुई है. इस दुर्घटना में 3 रेल यात्रियों की मौत की खबर है.  लातेहार जिले में सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में एक महिला समेत 3 यात्रियों की मौत हो गई है. रेल हादसे में मृत महिला की पहचान बिहार के नासरीगंज के हरिहरगंज गांव निवासी के रूप में हुई है। मृत महिला मंजू देवी जगन्नाथ पुरी से लौट रही थी.

लाइन क्लियर नहीं होने के कारण बीच वली पटरी पर खड़ी थी ट्रेन

मिली जानकारी के अनुसार रांची- सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस लातेहार से रवाना हुई, ट्रेन के कुमंडी स्टेशन पर पहुंचने के बाद आगे लाइन क्लियर नहीं होने के कारण सिग्नल नहीं मिला, जिस कारण ट्रेन दोनों प्लेटफार्म के बीच वाली पटरी पर खड़ी हो गयी. इसी बीच ट्रेन में आग लगने की सूचना आग की तरह फैल गई. आग की अफवाह से यात्रियों में भगदड़ मच गयी. यात्री बोगियों से उतर कर रेलवे ट्रैक पार करते हुए प्लेटफार्म की ओर जाने लगे. इसी बीच डाल्टनगंज की ओर से आ रही मालगाड़ी की चपेट में कुछ यात्री आ गए. मालगाड़ी के निकलने के बाद लोगों को पता चला कि 3 लोगों की मौत हो गयी है.

रेलवे अधिकारी, बचाव टीम और एसपी, लातेहार घटनास्थल के लिए रवाना

दुर्घटना की सूचना मिलते ही धनबाद रेल मण्डल के डीआरएम और रेलवे अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. उनके साथ राहत यान और बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. घटना की सूचना के बाद लातेहार एसपी अंजनी अंजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. मनिका थाना प्रभारी जय प्रकाश शर्मा ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *