JHARKHANDLATEST NEWSRANCHI

दुर्गा पूजा: रांची में आज से बदल जाएगी ट्रैफिक व्यवस्था, इन जगहों पर कर सकते हैं पार्किंग, 2000 पुलिस जवानों की रहेगी तैनाती

Spread the love

Ranchi : चारों तरफ दुर्गा पूजा की धूम है. हर तरफ लोग मां की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं. जगह-जगह पूजा पंडाल बनाए गए हैं. पंडालों में लाखों की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में दुर्गा पूजा को लेकर रांची में सुरक्षा के लिए 2000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इनमें डीएसपी, इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर शामिल हैं. सुरक्षा के लिए रैपिड एक्शन पुलिस (रैप), क्यूआरटी, इको, एसआईआरबी, जैप, जिला पुलिस और डंडा पार्टी की तैनाती की जाएगी. साथ ही विभिन्न इलाकों पर नजर रखने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे का इस्तेमाल किया जाएगा. सोशल मीडिया पर रखी जाएगी विशेष नजर संवेदनशील इलाकों में हथियारबंद जवानों को तैनात किया गया है. पूजा पंडालों के अलावा धार्मिक स्थलों पर भी सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा फायर ब्रिगेड, वज्र वाहन, आंसू गैस, रंगीन पानी आदि को रिजर्व में रखा गया है. सोशल मीडिया पर भी नजर रखने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप में भड़काऊ पोस्ट करने पर पोस्ट करने वाले के साथ-साथ ग्रुप एडमिन पर भी कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी समेत सभी एसपी सुरक्षा पर नजर रखेंगे.

आज से बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था

राजधानी में दुर्गा पूजा के मद्देनजर 9 अक्टूबर (सप्तमी) से 13 अक्टूबर (मूर्ति विसर्जन) तक शहर की मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. 9 से 13 अक्टूबर तक शाम 4:00 बजे से अगले दिन सुबह 4:00 बजे तक शहर में निजी और यात्री वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. साथ ही सुबह 8:00 बजे से अगले दिन सुबह 4:00 बजे तक शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

यहां होगी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था

  • डोरंडा और सुजाता चौक से मुख्य सड़क पर आने वाले वाहनों को सैनिक मार्केट और चर्च कॉम्प्लेक्स परिसर में पार्क किया जाएगा.
  • अल्बर्ट एक्का चौक से बकरी बाजार की ओर जाने वाले वाहनों को जिला स्कूल और बालकृष्ण स्कूल में पार्क किया जाएगा.
  • डंगराटोली से सर्जना चौक जाने वाले वाहनों को संत जॉन स्कूल के सामने पार्क किया जाएगा.
  • स्टेशन रोड पूजा पंडाल जाने वाले वाहनों को रेलवे भर्ती बोर्ड से चुटिया थाना मोड़ तक सड़क पर पार्क किया जाएगा.
  • हरमू से किशोरगंज आने वाले वाहनों को मुक्तिधाम और किशोरगंज के बीच सड़क किनारे पार्क किया जाएगा.
  • हरमू चौक स्थित पूजा पंडाल जाने वाले वाहनों को हरमू मैदान में पार्क किया जाएगा.
  • बरियातू हाउसिंग जाने वाले लोगों को बरियातू मैदान में पार्क किया जाएगा.
  • सीएमपीडी के पास स्थित पंडाल जाने वाले लोगों को कैंब्रियन स्कूल के सामने पार्क किया जाएगा.
  • लालपुर से कोकर जाने वाले लोगों को साधु मैदान और बिजली ऑफिस में पार्क किया जाएगा.
  • खेलगांव से कोकर पूजा पंडाल जाने वाले लोगों को राम लखन सिंह यादव कॉलेज में पार्क किया जाएगा.
  • कांके रोड से बकरी बाजार जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहन न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड में पार्क किए जाएंगे.
  • हरमू बाईपास रोड से बकरी बाजार जाने वाले लोगों को बड़ा तालाब नदी मैदान में पार्क किया जाएगा.
  • पिस्का मोड़ से दुर्गा मंदिर चौक, रातू रोड आने वाले वाहन जायसवाल पेट्रोल पंप के सामने पार्क किए जाएंगे.
  • बरियातू रोड से बकरी बाजार जाने वाले वाहन नागा बाबा खटाल और जाकिर हुसैन पार्क में पार्क किए जाएंगे.
  • पुराना विधानसभा मैदान पंडाल में आने वाले लोग अपने वाहन शहीद मैदान में पार्क करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *