देवघर में धंसा 3 मंजिला मकान, मलबे में दबे कई लोग, राहत बचाव का कार्य जारी
Deoghar: देवघर में एक पुराना मकान गिर गया है. मिली जानकारी के मुताबिक लगातार हो रही बारिश के बीच देवघर में सीता होटल के पास एक पुराना मकान गिर गया है, जिसमें 10 से 12 लोगों के फंसे होने की आशंका है.
घटना की सूचना मिलने पर एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. फिलहाल बचाव दल लोगों को बचाने में लगा हुआ है. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति है. घटनास्थल के पास बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए हैं और राहत कार्य में प्रशासन की मदद कर रहे हैं.
गोड्डा सांसद घटनास्थल पर मौजूद
घटना की सूचना मिलने पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा ले रहे हैं. मौके पर मौजूद गोड्डा लोकसभा सीट से सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि 8 से 10 साल पहले श्रावणी मेला में बड़ी घटना घटी थी, जिसके बाद एनडीआरएफ की एक टीम को स्थायी रूप से देवघर में तैनात किया गया था. यही वजह है कि आज तड़के बचाव अभियान शुरू हो सका.