थाने में शिकायत दर्ज कराने गई थी महिला, DSP साहब ने कर दी गंदी हरकत, देखें Viral Video
New Delhi : कर्नाटक के तुमकुरु जिले के डीएसपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. Viral Video में डीएसपी रामचंद्रप्पा एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहे हैं. महिला ने आरोप लगाया है कि वह शिकायत करने आई थी, लेकिन डीएसपी रामचंद्रप्पा ने बंद कमरे में मेरे साथ अश्लील हरकत की है. फिलहाल मामले को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है. डीएसपी को कमरे में बुलाया मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला जमीन विवाद की शिकायत करने डीएसपी रामचंद्रप्पा के दफ्तर पहुंची थी. लेकिन यहां डीएसपी रामचंद्रप्पा ने उसे एकांत कमरे में बुलाया और कमरे में आते ही उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगे. लेकिन वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने डीएसपी की हरकत का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया.
वीडियो वायरल होने के बाद डीएसपी लापता
वीडियो वायरल होने के बाद डीएसपी रामचंद्रप्पा लापता हैं. लेकिन दूसरी ओर, इस घटना से लोगों में गुस्सा है और अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है. घटना को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताते हुए तुमकुरु एसपी अशोक ने जोर देकर कहा, ‘यह एक गंभीर मामला है. वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और पूरी जांच की जाएगी. हालांकि मुझे कुछ प्रारंभिक जानकारी थी, लेकिन उस समय कोई सबूत नहीं था. विभाग महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह का उत्पीड़न या हिंसा बर्दाश्त नहीं करेगा. पुलिस बल में जनता का विश्वास बनाए रखने के लिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
"स्तन दबाया" और "मुखमैथुन" भी कराया.
— Anika Pandey (@Anika_Pan) January 4, 2025
कर्नाटक के Tumakuru में DSP ने एक महिला के "स्तन" को दबाया और अपने "लिंग" को उसके "मुंह" में दिया.
आए दिन ऐसी घटनाएं वर्दी को शर्मसार कर रही हैं. अधिकारियों का हवस चरम पर चल रहा है.
महिलाएं कहां सुरक्षित हैं? घर में? गांव में? शहर में?… pic.twitter.com/o3C9SOGhZI