महिला ने थाने में खुद को लगाई आग, जिंदा जलता देख पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप
Inlive247 Desk: बड़ी खबर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सामने आ रही है. जहां एक महिला कालीबाड़ी इलाके में स्थित महिला थाने में खुद को आग लगा लिया है. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला पर लगी आग बुझाई और उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना को लेकर बताया जा रहा कि आज दोपहर महिला काउंसलिंग के लिए महिला थाने पहुंची थी. इसी बीच दोपहर 12:30 बजे वर्षा गोस्वामी ने खुद को आग लगा ली. आग लगते ही महिला चीखती-चिल्लाती हुई भागी और थाने में घुस गई. महिला को जिंदा जलता देख पुलिसकर्मियों और वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. थाने के पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में महिला पर लगी आग बुझाई और उसे गंभीर हालत में डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित महिला का नाम वर्षा गोस्वामी, पति शिवम गोस्वामी है.
पीड़ित वर्षा गोस्वामी ने पांच साल पहले शिवम गोस्वामी से प्रेम विवाह किया था. दोनों के दो बच्चे भी हैं. महिला के परिजनों का आरोप है कि शिवम शादी के बाद से ही वर्षा के साथ मारपीट करता था. वह हर छोटी-छोटी बात पर वर्षा से झगड़ा करता था और उसे परेशान भी करता था. मंगलवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. मारपीट की घटना के बाद वर्षा गोस्वामी अपने पति के खिलाफ शिकायत लेकर महिला थाने पहुंची.
आज काउंसलिंग से पहले ही महिला ने खुद को आग लगा ली. आगजनी के दौरान थाने में अफरा-तफरी मच गई. काउंसलिंग के लिए आई अन्य महिलाएं इधर-उधर भागती रहीं. फिलहाल पुलिस ने महिला को गंभीर हालत में डीकेएस में भर्ती कराया है, जहां महिला का इलाज चल रहा है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.