CRIMEINDIA

प्रेमी के साथ कार में बैठी थी पत्नी, रोकने के लिए बोनट पर लटक गया पति, प्रेमी ने दौड़ा दिया कार…देखें Viral Video

Spread the love

inlive247 Desk : यूपी के मुरादाबाद में एक शख्स सड़क पर जा रहा था, तभी उसने अपनी पत्नी को कार में बैठे देखा. वह कथित तौर पर अपने प्रेमी के साथ थी. शख्स ने कार रोकने की कोशिश की. लेकिन कार चला रहा प्रेमी तेजी से भाग निकला. शख्स कूदकर कार के बोनट पर चढ़ गया. लेकिन प्रेमी ने कार नहीं रोकी. वह कई किलोमीटर तक कार चलाता रहा. इस दौरान शख्स बोनट पर लटका रहा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कार को आगे रोककर प्रेमी को पकड़ लिया गया. बाद में उसके खिलाफ कटघर थाने में केस दर्ज कराया गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम माहिर बताया जा रहा है.

पति को बोनट पर लटकाए ले गया प्रेमी

पति ने लिखित शिकायत देकर बताया कि पूरी घटना कटघर थाना क्षेत्र के आरटीओ के पास की है. 15 जनवरी को शाम करीब साढ़े छह बजे उसने अपनी पत्नी को माहिर के साथ कार में जाते देखा. माहिर का उसकी पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा है. पति ने जब माहिर की कार रोकने की कोशिश की तो उसने कार रोकने की बजाय उसका पीछा करना शुरू कर दिया. रोकने की कोशिश में पति कार के बोनट पर लटक गया. फिर भी माहिर ने कार नहीं रोकी. वह उसे काफी दूर तक बोनट पर लटकाए ले गया. जब कार आगे जाकर रुकी तो दोनों के बीच हाथापाई हो गई. यह देख भीड़ जमा हो गई. पुलिस भी आ गई.

जानिए पुलिस का स्टेटमेंट

इस मामले में मुरादाबाद के एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि कटघर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति अपनी पत्नी को कार में लेकर जा रहा था, जब उसने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने उसे बोनट पर लटका दिया और इधर-उधर घुमाता रहा. जब कार रुकी तो महिला उसमें से उतरकर चली गई. फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *