कार्तिक उरांव फ्लाईओवर के उद्घाटन के महज कुछ ही घंटों बाद हुआ भयंकर एक्सीडेंट, थार में फंसी बाइक, घसीटते हुए ले गई पुराना हाईकोर्ट
Ranchi : सिरमटोली फ्लाईओवर के उद्घाटन के महज कुछ ही घंटों बाद भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां एक थार ने बाइक और स्कूटी को टक्कर मार दी. राजधानी रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के कार्तिक उरांव फ्लाईओवर पर बीती देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार थार कार ने स्कूटी और बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीन युवक घायल हो गए. इनमें दो की हालत गंभीर है. हादसे के बाद बाइक थार में फंस गई और कार उसे घसीटते हुए पुराने हाईकोर्ट तक ले गई. इस दौरान बाइक में आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर राख हो गई.
बता दें कि थार में एक युवती और दो युवक सवार थे. हादसे के तुरंत बाद पुलिस की पीसीआर वैन मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हादसे ने फ्लाईओवर पर सीसीटीवी कैमरे नहीं होने की पोल खोल दी, जिससे हादसे के सही कारणों का पता नहीं चल पा रहा है. डोरंडा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और थार सवारों की पहचान करने में जुटी है.