जयराम महतो की पार्टी JLKM की महिला नेता ने पार्टी नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप, मामला पहुंचा थाना, शिकायत दर्ज
Ranch: विधायक जयराम महतो के करीबी और पार्टी के एक नेता पर उनकी ही पार्टी की एक महिला नेता ने गंभीर आरोप लगाए हैं. जेएलकेएम महिला मोर्चा की केंद्रीय महासचिव रजनी कुमारी ने अश्लील वीडियो वायरल करने को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जेएलकेएम की महिला नेता ने आरोप लगाया है कि वे स्थानीय लोगों को नौकरी देने की मांग को लेकर डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के गेट के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठी थीं. इसी दौरान जेएलकेएम के प्रधान महासचिव फरजान खान के नाम से एक पत्र जारी हुआ, जिस पर उनका हस्ताक्षर नहीं था.

रजनी कुमारी ने आगे कहा कि उन्हें लगा कि यह फर्जी पत्र है, इसलिए उन्होंने पत्र में दिए गए हड़ताल खत्म करने के निर्देशों को नजरअंदाज कर दिया और हड़ताल जारी रखी. फिर 17 जनवरी को जयराम महतो ने किसी और के नंबर से फोन कर हड़ताल खत्म करने को कहा. उन्होंने कहा कि फरजान खान और सुनील मंडल जो पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता हैं, उनके पास आपका अश्लील वीडियो है, आप हड़ताल खत्म कर दें, नहीं तो वीडियो वायरल कर देंगे. जेएलकेएम की महिला नेता ने आगे बताया कि इसके बाद वह फरजान खान के घर गई लेकिन वह वहां नहीं मिला, तब जयराम महतो ने उसे अपने घर बुलाया.


17 जनवरी की रात जब वह तोपचांची स्थित उसके घर गई तो जयराम महतो ने कहा कि दीदी हम आपके साथ हैं और वायरल वीडियो और फोटो को डिलीट करवाने में हरसंभव मदद करेंगे. इसके बाद जैसे ही वह बाहर निकली तो फरजान खान और सुनील मंडल उसके पास आए और उसे आपत्तिजनक फोटो दिखाते हुए कहा कि उसे उनके साथ आकर सोना होगा, नहीं तो वे फोटो वीडियो को वायरल कर देंगे. इसके बाद जेएलकेएम की महिला नेता ने धनबाद के लोयाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, अब एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.
इस संबंध में महिला नेता ने एक वीडियो भी जारी किया. हालांकि थाने में दी गई शिकायत और वीडियो के जरिए जारी बयान में अंतर था. थाने में दिए गए शिकायत पत्र में उन्होंने फरजान खान और सुनील मंडल पर वीडियो वायरल नहीं करने के एवज में उनके साथ सोने का आरोप लगाया है, लेकिन वीडियो के जरिए जारी बयान में इन बातों का जिक्र नहीं है. आरोप लगाने के बाद रजनी कुमारी ने पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया.