गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर गूंजी रांची, भाजपा नेता सह पूर्व जिप सदस्य अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव
Ranchi : एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से राजधानी रांची गूंज उठी है. दरअसल कांके थाना क्षेत्र के कांके चौक के पास बुधवार की दोपहर भाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार अनिल टाइगर कांके चौक के पास खड़ा था. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. मामले की पुष्टि करते हुए रांची ग्रामीण एसपी ने बताया कि अनिल टाइगर नामक व्यक्ति को गोली मारी गई है, मामले की जांच की जा रही है.

/
दिनदहाड़े बीजेपी नेता की हत्या से इलाके में तनाव
दिनदहाड़े बीजेपी नेता और जिला परिषद सदस्य की हत्या से लोग आक्रोशित हैं. वे सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. आपको बता दें कि बीजेपी नेता और पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर को अपराधियों ने कांके चौक पर दोपहर 3 बजे गोली मार दी, जिसके बाद रिम्स ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद कांके चौक पर सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है. बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए हैं.
राजनीतिक रूप से भी काफी सक्रिय रहें अनिल टाइगर
रांची के कांके इलाके के रहने वाले और जिला परिषद के पूर्व सदस्य अनिल टाइगर राजनीतिक रूप से भी काफी सक्रिय थे. उन्होंने ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए सक्रिय रूप से राजनीति की थी. 26 मार्च 2025 को कांके चौक के पास हुई इस गोलीबारी की घटना ने एक बार फिर उनके राजनीतिक योगदान और स्थानीय प्रभाव को चर्चा में ला दिया है. इस हमले के पीछे का मकसद और अपराधियों की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.