BUSINESSINDIA

Stock Market : शेयर बाजार में तूफानी तेजी, सेंसेक्स 80 हजार के पार, अडानी के शेयरों में भी उछाल

Spread the love

Stock Market : गौतम अडानी पर अमेरिकी कोर्ट में रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी योजना का आरोप लगने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में बिकवाली का दौर देखने को मिला था. हालांकि आज शेयर बाजार और अडानी के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं सरकारी कंपनियों के शेयर भी लंबे समय के बाद हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 1124.71 अंकों की बढ़त के साथ खुला. सेंसेक्स अपने पिछले बंद 79,117.11 से जोरदार छलांग लगाते हुए 80000 के स्तर को पार कर गया है. वहीं निफ्टी भी 364.30 अंकों की बढ़त के साथ 24271.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

अडानी एनर्जी सॉल्यूशन्स के शेयरों में सबसे ज्यादा 4.71% की तेजी देखने को मिली

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में भी तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 2.58% उछलकर 2,285.55 रुपये पर कारोबार करते नजर आए. इसके अलावा अडानी एनर्जी सॉल्यूशन्स के शेयर 4.71% की तेजी के साथ 679.50 रुपये पर कारोबार करते नजर आए. हालांकि, थोड़ी देर बाद यह 1.29 फीसदी की तेजी के साथ 657.30 के स्तर पर कारोबार करने लगा. अगर अडानी के बाकी शेयरों पर नजर डालें तो अडानी पोर्ट्स (1.41%), अडानी टोटल गैस 1.87%), अडानी पावर (1.32%), अडानी ग्रीन एनर्जी (0.96%), अडानी विल्मर (1.47%), एसीसी लिमिटेड (2.39%) और अंबुजा सीमेंट में 2.42% की तेजी देखने को मिल रही है. हालांकि, एनडीटीवी के शेयरों में 0.71% की गिरावट देखी जा रही है.

लंबे समय बाद सरकारी कंपनियों के शेयर भी हरे निशान पर

लंबे समय बाद सरकारी कंपनियों के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है. एसबीआई के शेयर 2.44 फीसदी उछलकर 836 रुपये पर पहुंच गए हैं. वहीं एनटीपीसी के शेयर 2.27 फीसदी की तेजी के साथ 374 रुपये पर कारोबार करते नजर आए. इसके अलावा भेल के शेयर 3.99 फीसदी चढ़कर 375.75 के स्तर पर पहुंच गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *