INDIALATEST NEWSPOLITICS

कल से बंगाल विधानसभा का विशेष सत्र, ममता सरकार पेश करेगी रेप विरोधी विधेयक, भाजपा का भी समर्थन

Spread the love

Kolkata : कल यानी सोमवार (2 सितंबर) को बंगाल विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाया है. इस विशेष सत्र के दौरान एक विधेयक पेश किया जाएगा जिसमें दुष्कर्म के दोषियों को 10 दिन के भीतर मौत की सजा सुनिश्चित करने का प्रस्ताव है. सूत्रों के मुताबिक विशेष सत्र सोमवार को शुरू होगा और प्रस्तावित विधेयक मंगलवार को पेश किए जाने की संभावना है. वहीं विधानसभा में विपक्षी पार्टी भाजपा ममता के इस कदम का समर्थन करेगी.

भाजपा ने कहा- विधेयक का समर्थन करेगी

भाजपा ने कहा है कि भाजपा विधायक दुष्कर्म के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार के विधेयक का समर्थन करेंगे. सोमवार का सत्र शोक संवेदना के बाद समाप्त हो जाएगा. भाजपा के प्रदेश प्रमुख सुकांत मजूमदार ने रविवार को कहा, “हमने फैसला किया है कि राज्य विधानसभा में ममता बनर्जी के विधेयक का भाजपा समर्थन करेगी.” मजूमदार ने यह भी कहा कि वह ममता सरकार के इस्तीफे की मांग को लेकर विधानसभा के अंदर विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे.

ममता ने की थी घोषणा

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने कुछ दिन पहले अपनी पार्टी की छात्र इकाई के स्थापना दिवस को कोलकाता की बलात्कार और हत्या की पीड़िता को समर्पित किया था. तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) टीएमसी की छात्र शाखा है.

इसे भी पढ़ें- फिर टली कंगना की ‘Emergency’, फिल्म को अब तक नहीं मिला सेंसर सर्टिफिकेट

सीएम ममता बनर्जी ने टीएमसीपी के स्थापना दिवस पर संबोधित करते हुए कहा था कि उनकी सरकार बलात्कार विरोधी कानून बनाएगी, ताकि ऐसे मामलों में आरोपियों को मौत की सजा मिले. कोलकाता बलात्कार-हत्या मामले के विरोध में बुलाए गए ‘बंगाल बंद’ को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवा पार्टी पीड़िता को न्याय नहीं दिलाना चाहती, बल्कि बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रही है.

इसे भी पढ़ें- केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर बेगूसराय में हमला, आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने कहा, ‘मैं सभी समूहों से 31 अगस्त को कोलकाता मामले के आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन करने का आग्रह करती हूं… और महिलाओं से एक सितंबर को बलात्कार के आरोपियों को मौत की सजा देने के लिए कानून में बदलाव की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन करने का आग्रह करती हूं.’

बीजेपी कर रही है इस्तीफे की मांग

कोलकाता मामले को लेकर बीजेपी ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रही है. इसके जवाब में टीएमसी (TMC) प्रमुख ने कहा, ‘क्या उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और मणिपुर के मुख्यमंत्रियों ने अपने राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों को लेकर इस्तीफा दे दिया है?’ बीजेपी के हमले का जवाब देते हुए ममता बनर्जी ने कोलकाता मामले की सीबीआई जांच की प्रगति पर सवाल उठाया और पूछा, ‘न्याय कहां है?’ उन्होंने कहा, ‘मैंने इस मामले को सुलझाने के लिए पांच दिन का समय मांगा था. लेकिन मामला सीबीआई को भेज दिया गया. वे न्याय नहीं बल्कि देरी चाहते हैं. सीबीआई को जांच शुरू किए 16 दिन हो चुके हैं, लेकिन न्याय कहां है?’

WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *