LATEST NEWS

जवानों ने पुलिस लाइन में की मॉकड्रिल, दागे आंसू गैस के गोले, हुआ पथराव…

Spread the love

Ranchi : रामनवमी को लेकर राजधानी रांची में धूम है. इसके मद्देनजर प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. रामनवमी को लेकर पुलिस ने कांके रोड पुलिस लाइन में हाईटेक उपकरणों के साथ दंगा नियंत्रण का मॉक ड्रिल किया. जिसमें पुलिस की तैयारियों का रिहर्सल किया गया. पथराव होने पर उपद्रवियों से खुद को बचाते हुए दंगाइयों को नियंत्रित किया गया और गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार और आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए.
शहर की पुलिस भीड़ से निपटने में कितनी प्रशिक्षित है, इसकी बानगी पुलिस लाइन में देखने को मिली. रामनवमी के दौरान भीड़ से निपटने के लिए रिहर्सल किया गया. वरीय पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस अधिकारियों व जवानों ने पसीना बहाया. भीड़ को नियंत्रित करने से लेकर लाठीचार्ज, आंसू गैस और पानी के फव्वारे से भीड़ को नियंत्रित किया गया. पुलिसकर्मियों को मार्च पास्ट के दौरान कहां ध्यान केंद्रित करना है, इसका रिहर्सल कराया गया. आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जवानों ने रिहर्सल किया. इस दौरान एक तरफ पुलिस के जवान और लोग जनता बनकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तो दूसरी तरफ पुलिस अधिकारी उन्हें नियंत्रित कर रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *