JHARKHANDRANCHI

होली के चलते 4 दिन बंद रहेंगे स्कूल और सरकारी दफ्तर, विधानसभा सत्र भी 5 दिन के लिए स्थगित

Spread the love

Ranchi : होली को लेकर झारखंड में 4 दिन तक स्कूल और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. यहां तक कि झारखंड विधानसभा की कार्यवाही को भी पांच दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है.

दरअसल कार्मिक विभाग ने होली की छुट्टी दो दिन 13 और 14 मार्च को रखी है. लेकिन 15 को शनिवार और 16 को रविवार है. वैसे भी सचिवालय कर्मियों को शनिवार और रविवार को छुट्टी रहती है. इस तरह सरकारी कर्मी लगातार चार दिन की छुट्टी का लुत्फ उठा सकेंगे.

इस संबंध में झारखंड सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद का कहना है कि सरकारी आदेश के अनुसार सचिवालय में 13-14 मार्च को होली की छुट्टी है. यह महज संयोग है कि शनिवार और रविवार होने से होली की छुट्टी के साथ ही कर्मचारियों को इसका लाभ भी मिलेगा.

अधिकांश निजी स्कूलों में 13 से 15 मार्च तक छुट्टी

शास्त्रों के अनुसार होली 15 मार्च को रखी गई है. ऐसे में उस दिन बैंक समेत सभी सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों की उपस्थिति कम देखने को मिलेगी. हालांकि बैंक कर्मियों ने यूनियन के माध्यम से सरकार से बिहार की तरह 14-15 मार्च को होली की छुट्टी रखने की मांग की है. वहीं अधिकांश निजी स्कूलों में 13 से 15 मार्च तक होली की छुट्टी दी गई है. 16 मार्च को रविवार है. ऐसे में आप कह सकते हैं कि लगातार 4 दिनों की होली की छुट्टी दी जा रही है.

12 से 17 मार्च तक विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

होली के चलते झारखंड विधानसभा की कार्यवाही 12 से 17 मार्च तक स्थगित रहेगी. पहले होली की कार्यवाही 16 मार्च तक ही स्थगित की गई थी. लेकिन बाद में इस पर सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए 17 मार्च को भी सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. 17 मार्च को होने वाली सदन की कार्यवाही 22 मार्च को होगी. जबकि पहले 22 मार्च को शनिवार होने के कारण छुट्टी निर्धारित थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *