घर छोड़ देता हूं कहकर नाबालिग को ले गया होटल, किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
Ranchi: राजधानी रांची के लोअर थाना क्षेत्र के एक होटल में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात तीन लड़के और दो लड़कियां पार्टी करने रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के एक बार में गए थे. लौटते समय लालपुर चौक के पास एक लड़के का एक्सीडेंट हो गया, जिसके बाद उसके दोस्त उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए. आरोपी नाबालिग लड़की को घर छोड़ने के बहाने एक होटल में ले गया और शुक्रवार की रात होटल के कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया. शनिवार को नाबालिग के थाने पहुंचने पर मामले की जानकारी पुलिस को हुई. मामला प्रकाश में आते ही लोअर बाजार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
सीसीटीवी फुटेज से आरोपी गिरफ्तार
मामले की जानकारी मिलते ही रांची के तीन थानों लोअर बाजार, लालपुर और सदर की पुलिस सक्रिय हो गई. नाबालिग के बयान के आधार पर होटल के सीसीटीवी को खंगाला गया. सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की पहचान हुई, जिसके बाद पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता के बयान के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.