Blog

12 मई को शनि बदलेंगे अपनी चाल, इन 4 राशियों के आने वाले हैं अच्छे दिन

Spread the love

12 मई को शनि का नक्षत्र परिवर्तन होगा. इस दिन शनि पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. बृहस्पति के नक्षत्र में शनि का प्रवेश कुछ राशियों के लिए फायदेमंद रहने वाला है.

ज्योतिषियों का कहना है कि पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र का स्वामी गुरु है. इसलिए इस नक्षत्र में शनि का गोचर चार राशि के जातकों को मालामाल बना सकता है.

मेष : रुका हुआ काम पूरा होगा. खर्चे कम होंगे. बैंक बैलेंस बढ़ेगा. रिश्तों में मधुरता आएगी. जीवनसाथी के साथ किसी सुखद यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. मेष राशि वाले अगर निवेश करना चाहते हैं तो यह समय बहुत अनुकूल है. इस अवधि में आपको किसी पुराने निवेश से भी लाभ मिल सकता है.

मिथुन : संतान की ओर से आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है. आय के नए स्रोत बढ़ने वाले हैं. नौकरी में पदोन्नति के योग हैं.

सिंह : आय में वृद्धि होने वाली है. प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी. पारिवारिक रिश्तों में मधुरता आने वाली है. मित्रों और रिश्तेदारों से संबंध बेहतर होंगे. साथ ही कोर्ट-कचहरी के मामलों में भी आपको सफलता मिलेगी. परिवार में धार्मिक कार्य संपन्न होंगे. घर में अन्न का भंडार रहेगा.

धनु : बिजनेस में आर्थिक लाभ होने की संभावना है. पैतृक संपत्ति मिलने की भी संभावना है. रोजगार की तलाश पूरी होने वाली है. नौकरी में आपको नई जिम्मेदारी मिल सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *