JAMSHEDPURJHARKHANDLATEST NEWSRANCHI

सरकारी दस्तावेज गायब कराने के मामले में सरयू राय दोषी, हटिया डीएसपी की जांच से खुलासा

Spread the love

हटिया डीएसपी ने सरकारी दस्तावेज गायब कराने के मामले में जमशेदपुर पूर्व से निर्दलीय विधायक सरयू राय पर लगे आरोपों को सही पाया और हटिया डीएसपी ने जाँच रिपोर्ट एसपी सिटी को भेज दी है.

क्या है पूरा मामला?

जमशेदपुर पूर्व से निर्दलीय विधायक सरयू राय के खिलाफ ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट के तहत रांची के डोरंडा थाना में एफआईआर दर्ज की गयी थी. यह एफआईआर राज्य के स्वास्थ्य अवर सचिव की शिकायत पर दर्ज की गयी थी. अवर सचिव ने विभाग से दस्तावेज गायब कराने के मामले में विधायक पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर आईपीसी की धारा 409, 379, 411, 120बी और 420 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. हटिया डीएसपी को दर्ज प्राथमिकी की जाँच की जिम्मेदारी दी गयी थी.

डीएसपी बदले, नजरिया बदल गया

सरयू राय ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा है कि ‘डीएसपी बदले नजरिया बदल गया. वाही डीएसपी हैं जिन्होंने बरहरवा मामले में #ED द्वारा गिरफ्तार मंत्री आलमगीर आलम को 24 घंटे में क्लीन चित दिया था. साहेबगंज की रूपा तिर्की मामले लीपापोती किया था. इनसे ED पूछताछ कर चुकी है. डीएसपी के मंतव्य को वरीय पुलिस अधिकारी जांचेंगे.

अब आगे क्या?

अब तक मामले में हटिया डीएसपी ने अपनी जाँच पूरी कर ली है और गायब दस्तावेज मामले में विधायक सरयू राय पर लगे आरोपों को सही पाया है. हटिया डीएसपी ने जाँच रिपोर्ट सिटी एसपी को सौंप दी है. अनुमान लगाया जा रहा है सिटी एसपी और एसएसपी के रिव्यु के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *