JHARKHANDRANCHI

अबुवा बजट में अल्पसंख्यकों के आर्थिक विकास की योजनाए शामिल हो: एस अली

Spread the love

रांची: अबुवा बजट को लेकर आमया संगठन के द्वारा अंजुमन प्लाजा रांची में बैठक कि गई जिसमें अल्पसंख्यकों के शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक एवं मूलभूत सुविधाओं से जुडी योजनाओं को लेकर परिचर्चा की गयी. इस मौके पर आमया संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष एस अली ने अबुवा बजट में निम्न मांगों को शामिल करने का प्रस्ताव रखा है-

(1) अल्पसंख्यक प्रभाग के बजट में बढ़ोतरी कर 500 करोड़ करने.

(2) मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना में अल्पसंख्यक युवकों का बजट 200 करोड़ करने.

(3) अल्पसंख्यक प्री मैट्रिक स्काॅलरशिप योजना शुरू करने.

(4) जिला स्तर पर +2 अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय खोलने.

(5) अल्पसंख्यक विधालय एवं मदरसा में स्मार्ट क्लास रूम योजना करने.

(6) राजधानी में अल्पसंख्यक महिला छात्रावास का निर्माण कराने.


(7) अल्पसंख्यक युवक-युवती के रोजगारोन्मुखी स्किल्ड ट्रेनिंग योजना करने.

(8) अल्पसंख्यक बहुल प्रखंडों में लाइब्रेरी का निर्माण करने.

(9) अल्पसंख्यक बहुल पंचायतों में कम्यूनिटी हाॅल का निर्माण करने.

(10) अल्पसंख्यक लड़कियों के लिए शादी सहायता योजना शुरु करने.

उच्च एवं तकनीक शिक्षा विभाग

(11) बिहार मौलाना मजहरुल हक अरबी फारसी युनिवर्सिटी के तर्ज पर झारखंड में मौलाना आजाद अरबी फारसी युनिवर्सिटी खोलने.

(12) एमएसडीपी योजना के तहत निर्मित आईटीआई,पोलीटेकनिक व अन्य तकनीकि संस्थान में अल्पसंख्यक छात्रों के लिए पढ़ाई शुरू करवाने.

(13) यूपीएससी एवम जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में पी टी उत्तीर्ण अल्पसंख्यक अभ्यर्थियों को निशुल्क कोचिंग कराने अथवा छात्रवृत्ति देने.

(14) प्रत्येक निगम वार्ड में अल्पसंख्यक Community hall का निर्माण करने.

समाज कल्याण विभाग

(15) सावित्रीबाई फुले किशोर समृद्धि योजना के तर्ज पर अल्पसंख्यक महिलाओंत और बच्चियों के लिए फातिमा शेख किशोरी समृद्धि योजना शुरू करने.

ग्रामीण विकास विभाग

(16) फूलो झानो आशीर्वाद अभियान के तर्ज पर अल्पसंख्यक महिलाओ के लिए फातिमा शेख प्रोत्साहन अभियान शुरु करने.

(17) अल्पसंख्यक गांव/ पंचायतों में सड़क व पुल निर्माण योजना शुरू करने.

कृषि एवं पशुपालन विभाग

(18) अल्पसंख्यक किसानों के लिए डीप बोरिंग, सोलर पम्प, ट्रेक्टर, कृषि उपकरण वितरण योजना शुरू करने.

(19) अल्पसंख्यक के जीविकोपार्जन के लिए अल्पसंख्यक पशुधन योजनाए शुरु करने.

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग

(20) अल्पसंख्यक बहुल गांव, पंचायत में पेयजल निर्माण योजना शुरू करने.

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग

(21) अल्पसंख्यक समुदाय के भूमिहीन लोगों को 5डी0 भूमि बंदोबस्त करने.

(22) सरकारी भूमि पर 30 वर्ष या अधिक समय से अवस्थित अल्पसंख्यक धार्मिक स्थल/ सांस्कृतिक स्थल के लिए भूमि पट्टा निर्गत योजना शुरू करने.

स्वास्थ्य विभाग

(23) अल्पसंख्यक पंचायत/ निगम वार्ड में स्वास्थ्य केन्द्र शुरु करने, आदि योजनाओं को शामिल करने की मांग कि गई.
इस मौके पर आमया संगठन के पदाधिकारी जियाउद्दीन अंसारी, मो फुरकान, एकराम हुसैन, मौलान फजलूल कदीर, शाहिद अफरोज, औरंगजेब आलम, अलाउद्दीन अंसारी, जावेद अंसारी, अब्दुल बारी, सिद्दीक अंसारी, असलम अंसारी, हसन अंसारी, इमरान जिलानी आदि शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *