CRIMEENTERTAINMENT

‘भाईजान’ के बयान से पाकिस्तान में बवाल, सलमान खान को घोषित किया आतंकवादी, जानें पूरा मामला

Spread the love

inlive247 Desk : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म या शो नहीं, बल्कि सऊदी अरब में दिया गया उनका एक अंतरराष्ट्रीय बयान है, जिसने पाकिस्तान की राजनीति में भूचाल ला दिया है.
दरअसल, रियाद में आयोजित ‘जॉय फोरम 2025’ के दौरान मंच से बोलते हुए सलमान खान ने कहा था कि-ये बलूचिस्तान के लोग हैं, अफगानिस्तान के लोग हैं, पाकिस्तान के लोग हैं…हर कोई सऊदी अरब में मेहनत से काम कर रहा है.”

सलमान के इस बयान में बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग संदर्भ में लेने पर पाकिस्तान के राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया. पाकिस्तानी मीडिया ने इसे “राष्ट्रविरोधी टिप्पणी” बताया, जबकि सरकार ने इसे “जानबूझकर दिया गया उकसाने वाला बयान” करार दिया है.

पाकिस्तान की सख्त कार्रवाई: आतंकवादी घोषित

विवाद बढ़ने के बाद पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने शनिवार को एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की. इसमें सलमान खान का नाम एंटी-टेररिज्म एक्ट (Anti-Terrorism Act) के फोर्थ शेड्यूल (Fourth Schedule) में डाल दिया गया है. यह वही सूची है जिसमें ऐसे व्यक्तियों को रखा जाता है जिन्हें “राज्य की सुरक्षा के लिए खतरा” माना जाता है.

इस निर्णय के बाद सलमान खान पर पाकिस्तान में कानूनी कार्रवाई संभव है और उन पर देश में स्थायी प्रवेश प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है. फिलहाल, सलमान खान या उनकी टीम की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

बलूच नेताओं की खुशी: ‘सलमान ने दुनिया को संदेश दिया’

जहां पाकिस्तान सरकार और मीडिया सलमान से नाराज़ हैं, वहीं बलूचिस्तान के अलगाववादी नेताओं ने उनके बयान का स्वागत किया है. बलूच रिपब्लिकन पार्टी के वरिष्ठ नेता मीर यार बलूच ने कहा कि सऊदी अरब में सलमान खान द्वारा बलूचिस्तान का नाम अलग से लेना छह करोड़ बलूचों के लिए गर्व की बात है. उन्होंने वह साहस दिखाया है जो कई बड़े देश भी नहीं दिखा पाते. यह सांस्कृतिक कूटनीति का प्रतीक है, जो दुनिया को बलूचिस्तान की अलग पहचान समझाने में मदद करेगा.”

फिलहाल, पाकिस्तान में उनके खिलाफ माहौल बेहद गरम है, वहीं भारत और खाड़ी देशों में उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर #ISupportSalmanKhan ट्रेंड करा रहे हैं.

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *