रिश्वत लेते नप गए राजस्व कर्मचारी, हजारीबाग ACB ने रंगेहाथों दबोचा
Hazaribagh: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हज़ारीबाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दारू क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी ज्ञानी राम को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. एसीबी के अनुसार, हज़ारीबाग ज़िले के दारू थाना क्षेत्र के मेढ़कुरी कला गांव निवासी हीरामन प्रजापति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि राजस्व कर्मचारी ज्ञानी राम ने उनकी पत्नी दुर्गा देवी के नाम पर दाखिल ख़ारिज आवेदन स्वीकृत करने के बदले में ₹10,000 की रिश्वत मांगी थी.
आवेदक रिश्वत देने को तैयार नहीं था और बाद में उसने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई. सत्यापन के दौरान पता चला कि आरोपी ज्ञानी राम ने पहली किश्त के रूप में ₹3,000 की मांग की थी. सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर हज़ारीबाग एसीबी ने मामला दर्ज किया. एसीबी द्वारा गठित ट्रैप टीम ने दारू क्षेत्र में छापेमारी कर आरोपी राजस्व कर्मचारी ज्ञानी राम को वादी से ₹3,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की जांच जारी है.