Ranchi : चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, लाखों के जेवरात ले उड़े, पिस्टल छोड़ हुए फरार
Ranchi : गोंदा थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया है. घर का ताला तोड़कर करीब 5 से 6 लाख के जेवरात और नकदी चोरी कर फरार हो गए. वारदात को अंजाम देने के वक्त गृहस्वामी होटल में खाना खाने गए थे. जब वे घर पहुंचे तो चोर घर में ही मौजूद थे, लेकिन आहट पाकर वे छत से कूदकर फरार हो गए. जल्दबाजी में चोर छत पर एक देशी पिस्तौल के साथ एक रॉड भी छोड़ गए. पुलिस ने मौके पर आकर पिस्तौल जब्त कर ली और जांच शुरू कर दी है.