रांची SSP ने बाइक से घूमकर लिया बूथों की सुरक्षा का जायजा
Ranchi : वोटिंग की पूर्व संध्या पर राजधानी रांची में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बाइक से मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. एसएसएपी चंदन सिन्हा ने पुलिस दल की बाइक टीम के साथ इस्लामी मरकज, मारवाड़ी कॉलेज, लिटिल गार्डन स्कूल, कर्बला चौक समेत कई इलाकों में संकरी गलियों में स्थित मतदान केंद्रों का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान SSP मतदान केंद्रों पर तैनात पुलिस और प्रशासन के लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.
लोकसभा चुनाव-2024 के स्वतंत्र,निष्पक्ष व शांतिपूर्ण समापन के दृष्टिकोण से संकीर्ण गलियों में स्थित मतदान केंद्रों यथा इस्लामी मरकज,मारवाड़ी कॉलेज,लिटिल गार्डन स्कूल,कर्बला चौक आदि का @JharkhandPolice @ceojharkhand @Lathkar_IPS @amolhomkar_IPS @DC_Ranchi @prdjharkhand pic.twitter.com/rSY8200fcu
— Ranchi Police (@ranchipolice) May 24, 2024
इसे भी पढ़ें: LS Election : रांची में 102 मतदान केंद्र महिलाओं के जिम्मे