Ranchi News: इरबा की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, इलाके को खाली कराया गया
Ranchi: राजधानी रांची के इरबा स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. कुछ ही मिनटों में पूरी फैक्ट्री आग की लपटों में घिर गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. दमकलकर्मी फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. आशंका है कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट या केमिकल रिएक्शन की वजह से हुआ.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले फैक्ट्री से धुआँ उठता देखा गया, उसके बाद ज़ोरदार धमाका हुआ और आग की लपटें उठने लगीं. आस-पास के स्थानीय लोग घबरा गए और इलाके को खाली करा लिया गया. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन फैक्ट्री को काफी नुकसान हुआ है. प्रशासन ने आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जाँच शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट या रासायनिक प्रतिक्रिया के कारण यह हादसा हुआ.
