JHARKHANDLATEST NEWSRANCHI

रांची DC मंजूनाथ भजंत्री को SC से नहीं मिली राहत, याचिका पर 20 फरवरी को अगली सुनवाई

Spread the love

Ranchi : राजधानी रांची में डीसी के पद पर कार्यरत आईएएस अधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की याचिका पर अब 20 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. फिलहाल इस मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है. मालूम हो कि रांची डीसी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस ऋषिकेश रॉय और जस्टिस पंकज मित्तल की बेंच में सुनवाई चल रही है.

क्या है याचिका में

मिली जानकारी के मुताबिक, मंजूनाथ भजंत्री ने झारखंड हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) दाखिल की है. जिसमें उन्हें चुनाव कार्य से अलग करने का निर्देश दिया गया था. मालूम हो कि इसी वजह से राज्य में विधानसभा चुनाव के दौरान मंजूनाथ भजंत्री को रांची डीसी के पद से हटाकर वरुण रंजन को यह जिम्मेदारी दी गई थी.

आपको बता दें कि घटना पिछले साल 22 सितंबर की है. जब विभागीय कार्रवाई के तहत भजंत्री को चुनाव कार्य से अलग कर दिया गया था. इसके साथ ही उन्हें रांची के डीसी के पद से भी हटा दिया गया था. इसके बाद राज्य में आचार संहिता लागू होने के कारण यह कदम उठाया गया था. हालांकि, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण के बाद सरकार ने उन्हें फिर से रांची डीसी के पद पर नियुक्त कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *