JHARKHANDRANCHI

कल से आम लोगों के लिए खुल जाएगा राजभवन, कर सकेंगे उद्यान का दीदार

Spread the love

Ranchi : झारखंड राजभवन का खूबसूरत उद्यान 6 फरवरी से 12 फरवरी तक आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. इस दौरान नागरिक यहां के खूबसूरत फूलों और हरे-भरे पौधों का आनंद ले सकेंगे. राजभवन में कोई भी व्यक्ति सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक गेट नंबर 2 से प्रवेश कर सकता है. आवश्यक जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. सभी आगंतुकों को अपना पहचान पत्र साथ लाना होगा. उद्यान सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुला रहेगा. आगंतुकों को उद्यान में अधिकतम 30 मिनट तक रहने की अनुमति होगी.

उद्यान में प्रवेश के लिए पहचान पत्र लाना अनिवार्य

उद्यान में प्रवेश के लिए पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा. इसके बाद सभी आगंतुकों की सुरक्षा जांच की जाएगी और जांच के बाद ही उन्हें प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. यह पहल नागरिकों के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जहां वे प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं और राजभवन के ऐतिहासिक उद्यान का भ्रमण कर सकते हैं.

20 हजार से अधिक गुलाब हैं

उद्यान को पहली बार वर्ष 2004 में आम जनता के लिए खोला गया था. उस समय सैयद सिब्ते रजी राज्यपाल थे. इस उद्यान में सैकड़ों किस्मों के 20 हजार से अधिक गुलाब हैं. मौसमी फूलों की भी बहुतायत है. उद्यान में कृत्रिम ऑक्टोपस, कृत्रिम पहाड़-झरने, दीवारों पर सोहराय पेंटिंग, महापुरुषों व शहीदों की मूर्तियां, युद्ध में प्रयुक्त टैंक, विशालकाय चरखा, मिग 21 विमान, पीला बांस, रुद्राक्ष, कल्पतरु, स्ट्रॉबेरी, इलायची, तेजपत्ता, संतरा, मौसमी, सेब, चीकू, काजू, जामुन, कपूर, लेमन ग्रास, चंदन, लौंग, दालचीनी आदि के पेड़ हैं. परिसर में फूलों का बगीचा, नौ संगीतमय फव्वारे, महात्मा गांधी औषधीय उद्यान, गुरु गोविंद सिंह वाटिका, आर्किड उद्यान, अशोक उद्यान, अकबर उद्यान, बुद्ध उद्यान, मूर्ति उद्यान, बिरसा मंडप, लोटस ब्रिज आदि देखने लायक हैं. बच्चों के मनोरंजन के लिए बच्चों का पार्क भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *