Railway News: वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव, यात्रियों में मची अफरातफरी
inlive 247 desk: एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ है. शनिवार को उपद्रवियों ने भागलपुर से हावड़ा जा रही ट्रेन पर पथराव किया. पथराव के दौरान यात्रियों में हड़कंप मच गया और वे दहशत में आ गए. यह घटना टिकानी रेलखंड के पास दोपहर करीब 3:20 बजे हुई, जहां हाट पुरैनी और टिकानी के बीच सी-7 कोच की सीट नंबर 42 और 43 की खिड़की पर पत्थर लगे, जिससे कांच टूट गया. तेज आवाज सुनकर यात्रियों में अफरातफरी मच गई. ट्रेन में मौजूद कैटरिंग स्टाफ और आरपीएफ जवानों ने तत्परता दिखाते हुए यात्रियों को शांत कराया. पता चला है कि ट्रेन की चपेट में गाय आने से आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव किया.
दो महीने में यह दूसरी घटना
दो महीने में यह दूसरी बार हुआ है, जब वंदे भारत एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया है. इससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं. मालदा रेल मंडल के डीआरएम को सीसीटीवी खंगालने का निर्देश दिया गया है, ताकि पथराव करने वाले उपद्रवियों की पहचान की जा सके. अधिकारियों के अनुसार स्थानीय लोग मवेशियों के ट्रेन से कटने से नाराज थे और इसका सीधा असर यात्रियों की सुरक्षा पर पड़ा.
हादसे के बाद इस सिंगल ट्रैक रूट पर ट्रेन परिचालन भी प्रभावित हुआ. दुमका से पटना जाने वाली ट्रेन को बीच में ही रोकना पड़ा, जबकि गोमती नगर जाने वाली ट्रेन भी काफी देरी से पहुंची. इस रूट पर दोनों तरफ से ट्रेनों को तभी रोकना पड़ता है, जब वंदे भारत ट्रेन गुजरती है, जिसके कारण कई यात्रियों की यात्रा प्रभावित हुई. रेलवे की ओर से इस मामले की जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.