झारखण्ड विधानसभा चुनाव को लेकर रांची के होटवार जेल में छापेमारी, सभी वार्ड और बैरकों की ली गई तलाशी
Ranchi: विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त संपन्न कराने के मद्देनजर आज 31 अक्टूबर 2024 को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में छापेमारी की गई. इस अभियान का नेतृत्व उपायुक्त रांची वरुण रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने किया.
20 पुलिस पदाधिकारी समेत 150 जवान शामिल
इस छापेमारी दल में अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, पुलिस अधीक्षक (नगर) राजकुमार मेहता, अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर उत्कर्ष कुमार, दो पुलिस उपाधीक्षक, कार्यपालक दंडाधिकारी, 20 पुलिस पदाधिकारी एवं 150 पुलिस जवान शामिल थे.
हर वार्ड एवं सेल का गहन निरीक्षण
छापेमारी के दौरान सभी वार्ड एवं बैरकों की गहन जांच की गई. अधिकारियों ने जेल के हर वार्ड एवं सेल का गहन निरीक्षण किया. इस दौरान कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई, जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली. इस कार्रवाई का उद्देश्य चुनाव के दौरान संभावित अराजकता को रोकना एवं यह सुनिश्चित करना है कि जेल में किसी प्रकार की आपात स्थिति उत्पन्न न हो. अधिकारियों का कहना है कि ऐसे प्रयासों से चुनाव प्रक्रिया को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने में मदद मिलेगी.