रांची में इन जगहों पर 6 दिनों तक लागू रहेगी निषेधाज्ञा, फोटोकॉपी और साइबर कैफे भी रहेंगे बंद
Injunction in Ranchi : रांची के ओल्ड एचबी रोड स्थित ऑक्सफोर्ड स्कूल, लोअर चुटिया का अरुणिमा टेक्निकल सर्विस और पुंदाग स्थित फ्यूचर ब्राइड के पास 6 दिनों तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी. दरअसल जेईई मेन 2024 परीक्षा के लिए रांची जिले में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगी. इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त माहौल सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं. इसी को लेकर तीनों परीक्षा केंद्रों (ओल्ड एचबी रोड स्थित ऑक्सफोर्ड स्कूल, लोअर चुटिया का अरुणिमा टेक्निकल सर्विस और पुंदाग स्थित फ्यूचर ब्राइड) पर निषेधाज्ञा लागू की गई है.
परीक्षा के दिन इन केंद्रों पर सुबह 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी. 21 जनवरी को ही परीक्षा केंद्रों पर पुलिस तैनात कर दी जाएगी. परीक्षा के दौरान केंद्रों पर मजिस्ट्रेट निगरानी रखेंगे. एनआईसी टीम द्वारा केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा और फिर उन्हें सील कर दिया जाएगा.
कोई भी फोटोकॉपी और साइबर कैफे की दुकान नहीं खुलेगी
इसके अनुसार, परीक्षा के दिन रांची के तीनों परीक्षा केंद्रों के 300 मीटर के दायरे में कोई भी साइबर कैफे, फोटोकॉपी और प्रिंटिंग की दुकान खुली नहीं रहेगी. उपायुक्त ने सदर एसडीओ को निर्देश दिया है कि वे बीएनएस की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू करें और यह सुनिश्चित करें कि परीक्षा अवधि के दौरान साइबर कैफे, फोटोकॉपी और प्रिंटिंग की दुकानें बंद रहें.