मेदिनीनगर जेल में सजा काट रहे कैदी ने लगायी फांसी, हत्या के लगा था आरोप
Palamu : पलामू के मेदिनीनगर स्थित सेंट्रल जेल में सजा काट रहे कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार 34 वर्षीय शब्बीर अंसारी हत्या के मामले में सजा काट रहा था. वह मंगलवार की सुबह सात बजे शौच के लिए सेंट्रल जेल के अंदर बने बाथरूम में गया था, उसी समय उसने बाथरूम के अंदर फांसी लगा ली. शौचालय के अंदर लोहे का बीम है, जिससे उसने इस घटना को अंजाम दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, जब जेल के अंदर कार्यरत गार्ड को इसकी जानकारी मिली तो वह बाथरूम का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा और कैदी को फंदे से नीचे उतारकर एमएमसीएच पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जेल प्रशासन ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दे दी है. मृत कैदी के पोस्टमार्टम के लिए मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में डॉक्टरों की टीम गठित की जाएगी. इस संबंध में जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल में बंद कैदी शब्बीर अंसारी ने मंगलवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उसे फंदे से उतारकर अस्पताल भेजा गया. जहां उसकी मौत हो गई.