JHARKHANDLATEST NEWSRANCHI

Power Cut: रांची के इन इलाकों में आज फिर गुल रहेगी बिजली

Spread the love

Ranchi : राजधानी रांची के कई इलाकों में आज (27 फरवरी) बिजली नहीं रहेगी. बिजली के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए आरडीएसएस योजना के तहत 27 फरवरी को रांची के इन जगहों पर बिजली से संबंधित काम किए जाएंगे. पावर सबस्टेशन – अशोकनगर के पुंदाग फीडर के गिरजा टोली और न्यू एजी फीडर के सरना पूजा स्थल मोहल्ले में एलटी और एचटी लाइन का काम किया जाएगा, इसलिए पुंदाग फीडर के गिरजा टोली मोहल्ले और न्यू एजी फीडर के सरना पूजा स्थल मोहल्ले की बिजली आपूर्ति दिन के 11.30 बजे से 3.00 बजे तक बाधित रहेगी.

बिजली विभाग ने संबंधित क्षेत्र के सभी सम्मानित बिजली उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे समय से पहले बिजली से संबंधित अपने जरूरी काम निपटा लें. बिजली आपूर्ति से संबंधित जानकारी के लिए आप अपने क्षेत्र के पावर हाउस से संपर्क कर सकते हैं.

पावर सबस्टेशन अशोकनगर – 9430344770
पावर सबस्टेशन पुंडाग – 9430344710
पावर सबस्टेशन हरमू -9534743064
पावर सबस्टेशन पॉलिटेक्निक – 97092 91527
पावर सबस्टेशन सदर – 9771858920
पावर सबस्टेशन चडरी – 89874 30195

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *