JHARKHANDLATEST NEWSRANCHI

Power Cut : राजधानी रांची के इन इलाकों में आज बिजली रहेगी बाधित, उपभोक्ता फोन कर पावर हाउस ले सकेंगे जानकारी

Spread the love

Ranchi : बुधवार को रांची शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति नहीं (Power Cut) होगी. जेबीवीएनएस के अनुसार 33/11 केवीए हरमू पावर सबस्टेशन और 33/11 केवीए पुंदाग-दीपाटोली फीडर से सुबह 11:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं होगी. वहीं, 33/11 केवीए अशोकनगर पुंदाग फीडर से सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3 बजे तक और 33/11 केवीए हटिया पावर सबस्टेशन से सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रभावित इलाकों में बिजली आपूर्ति नहीं होगी.

इन नंबरों पर ले सकते हैं जानकारी

बिजली आपूर्ति से संबंधित जानकारी के लिए उपभोक्ता अपने क्षेत्र के पावर हाउस से संपर्क कर सकते हैं. उपभोक्ता पावर सबस्टेशन अशोकनगर से 9430344770, पावर सबस्टेशन पुंदाग से 9430344710 और पावर सबस्टेशन हरमू से 9534743064 पर जानकारी ले सकते हैं.

WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *