Power Cut: 20 सितंबर को हटिया ग्रिड सब स्टेशन में मरम्मती कार्य, कई इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
Power Cut: दिनांक 20.9.25 को ग्रिड सब स्टेशन हटिया 1 में मरम्मती का कार्य किया जाएगा. जिसके कारण दिनांक 20.09.25 को हटिया ग्रिड 1 से निकलने वाले 33 केवी फीडर की विद्युत आपूर्ति प्रातः 11:15 बजे से सांय 05:00 बजे तक बाधित रहेगी.
विद्युत आपूर्ति बाधित होने वाले फीडर का नाम
(1) 33 केवी धुर्वा
(2) 33 केवी अरगोड़ा
(3) 33 केवी कांके
(4) 33 केवी पुंदाग
(5) 33 केवी R & D
(6) 33 केवी High Court
संबंधित क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता विद्युत से संबंधित आवश्यक कार्य को उक्त समय से पूर्व कर लें.