Powe Cut : राजधानी रांची के इन इलाकों में आज 4 घंटे नहीं रहेगी बिजली
Ranchi : राजधानी रांची के कई इलाकों में आज भी बिजली नहीं रहेगी. आपको बता दें कि आरडीएसएस योजना के तहत बिजली संरचना को सुदृढ़ करने के लिए आज यानी 25 फरवरी को रांची के कई इलाकों में बिजली से संबंधित कार्य किए जाएंगे. हरमू के ओल्ड हरमू फीडर में बाबू वीर कुंवर सिंह मोहल्ले के पास विद्युत शक्ति उपकेंद्र-एलटी लाइन का काम किया जाएगा. इसलिए इस मोहल्ले की बिजली आपूर्ति 3 से 4 घंटे तक ठप रहेगी. आज 11.30 से 3 बजे तक कई इलाकों में बिजली बंद रहेगी.
इन इलाकों में बाधित रहेगी बिजली
अशोकनगर के पुंदाग फीडर में डिबाडीह में विद्युत शक्ति उपकेंद्र-एलटी और एचटी लाइन का काम किया जाएगा. इसलिए 11 केवी पुंदाग फीडर की बिजली आपूर्ति 11.30 से 3 बजे तक दिन में बाधित रहेगी.
विद्युत शक्ति उपकेंद्र – पुंदाग के आईएसएम फीडर में नगरा दीपा पीपर टोल के पास एलटी और एचटी लाइन का काम होगा. इसलिए 11 केवी आईएसएम फीडर की बिजली आपूर्ति दिन में 11.30 से 3.00 बजे तक बाधित रहेगी.
जानकारी के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क
बिजली आपूर्ति से संबंधित जानकारी के लिए आप अपने क्षेत्र के पावर हाउस से संपर्क कर सकते हैं. जैसे पावर सबस्टेशन अशोकनगर – 9430344770, पावर सबस्टेशन पुंदाग – 9430344710, पावर सबस्टेशन हरमू – 9534743064, पावर सबस्टेशन पॉलिटेक्निक – 97092 91527, पावर सबस्टेशन सदर – 9771858920, पावर सबस्टेशन चडरी – 89874 30195.