INDIAVIRAL NEWS

बड़ी लापरवाही: प्रसव के बाद डॉक्टरों ने पेट में 3 फीट लम्बा कपड़ा छोड़ा, अल्ट्रासाउंड कराने पर हुआ खुलासा

Spread the love

Karnataka: मामला कर्नाटक के कोलार जिले के सरकारी अस्पताल से डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. एक 20 वर्षीय महिला को 5 मई को प्रसव पीड़ा हुआ जिसके बाद उसे एनएनआर सरकारी अस्पातल के जाया गया. जहाँ प्रसव कराया गया. 2 दिन बाद महिला के पेट में असहनीय पीड़ा हुआ तो पति राजेश महिला को नजदीक के निजी अस्पताल ले गए. जहाँ डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड किया. अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट देखकर निजी अस्पताल के डॉक्टर की आँख खुली रह गयी. महिला के जननांग में कपड़ा चिपका मिला.

डॉक्टरों की लापरवाही

आरोप है कि महिला का प्रसव जिस सरकारी अस्पताल में हुआ था वहां प्रसव के बाद डॉक्टरों की ओर से इतनी बड़ी लापरवाही हुई कि उन्होंने ऑपरेशन के बाद महिला के पेट में तीन फुट का कपड़े का टुकड़ा छोड़ दिया, जिस कारण 2 दिन बाद महिला को असहनीय पीड़ा हुई.

डॉक्टरों ने नर्स की गलती बताई

महिला के परिवार ने सरकारी अस्पताल की इस लापरवाही के खिलाफ जिला अस्पताल अधिकारी के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई. अल्ट्रासाउंड में कपड़ा निकलने की जानकारी मिलने पर डॉक्टरों ने कहा कि यह महिला नर्स स्टाफ की गलती है.

निजी अस्पताल ने निकाला कपडा

निजी अस्पताल ने उस कपडे को निकाल दिया है और महिला का स्वास्थ्य अब ठीक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *