BIHARCAREERPOLITICS

BPSC परीक्षा मामले में राजनीति तेज, अभ्यर्थियों के समर्थन में चक्का जाम का ऐलान

Spread the love

Patna: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त परीक्षा के मुद्दे पर अब राजनीति तेज हो गई है. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर द्वारा 29 दिसंबर को पटना के गांधी मैदान में छात्र संसद बुलाने की घोषणा के बाद वामपंथी पार्टी भाकपा माले ने पूरे बिहार में चक्का जाम करने का ऐलान किया है.

30 दिसंबर को बिहार में चक्का जाम का ऐलान

भाकपा माले ने शनिवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थियों के समर्थन में 30 दिसंबर को पूरे बिहार में चक्का जाम किया जाएगा, रेल परिचालन भी रोका जाएगा. भाकपा माले माकपा ने कहा कि इस बहरी और जिद्दी सरकार के कानों में आवाज गूंजने के लिए यह चक्का जाम जरूरी है. भाकपा माले द्वारा किए जाने वाले चक्का जाम के ऐलान का आइसा और आरवाईए ने भी समर्थन किया है. साथ ही अन्य विपक्षी दलों से भी सहयोग मांगा है.

सरकार को रविवार तक का अल्टीमेटम

भाकपा माले ने सरकार को रविवार तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि पीटी परीक्षा रद्द करनी ही होगी, अगर रविवार तक परीक्षा रद्द करने की घोषणा नहीं की गई तो बिहार में यह चक्का जाम बड़े रूप में होगा.

11 दिनों से धरने पर बैठे अभ्यर्थी

आपको बता दें कि पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर आज 11वें दिन भी बीपीएससी अभ्यर्थी धरने पर रहे. बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी अपना धरना जारी रखे हुए हैं. वहीं बीपीएससी ने साफ तौर पर कहा है कि अगर पेपर लीक नहीं हुआ था तो परीक्षा रद्द करने का सवाल ही नहीं उठता. बापू परीक्षा केंद्र में प्रभावित हुई परीक्षा के लिए नई तिथि की भी घोषणा कर दी गई है और परीक्षा 4 जनवरी को आयोजित की जाएगी. पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर बीपीएससी अभ्यर्थी लंबे समय से धरने पर हैं और अब उन्हें विपक्षी दलों का भी समर्थन मिल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *