Ranchi : जैप-1 में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस, शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
Ranchi : पुलिस स्मृति दिवस पर सोमवार को डोरंडा स्थित जैप-1 परिसर में परेड का आयोजन किया गया. इस समारोह में पुलिस मुख्यालय से लेकर डीजीपी तक के वरीय अधिकारी मौजूद थे. सभी ने पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को याद किया और जैप परिसर स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी.
इस वर्ष 216 अधिकारी व जवान वीरगति को प्राप्त हुए
बता दें कि इस वर्ष देश के अर्धसैनिक बलों और विभिन्न राज्यों के पुलिस बलों के कुल 216 अधिकारी व जवान अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए हैं. इसमें झारखंड के हवलदार चौहान हेम्ब्रम 12 अगस्त को सजायाफ्ता कैदी की सुरक्षा में प्रतिनियुक्ति के दौरान एक कैदी के हमले में शहीद हो गए. वहीं चतरा जिले में सात फरवरी को नक्सली हमले में कांस्टेबल सिकंदर सिंह और सुकन राम शहीद हो गए. इसके अलावा कांस्टेबल रामदेव महतो ने अपराधियों के साथ मुठभेड़ में अपने प्राणों की आहुति दी. झारखंड पुलिस के सभी अधिकारी व जवान शहीदों के परिजनों के साथ हमेशा खड़े रहेंगे.