केरल एक्सप्रेस की टक्कर से तमिलनाडु के 4 मजदूरों की मौत, जाँच में जुटी पुलिस
Tamilnadu: शोरनूर में शनिवार को केरल एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार मजदूरों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान वल्ली, रानी, लक्ष्मण और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के रूप में हुई है. ये सभी तमिलनाडु के रहने वाले हैं. नई दिल्ली-तिरुवनंतपुरम ट्रेन ने दोपहर करीब 3.05 बजे मजदूरों को टक्कर मार दी, जब वे रेलवे स्टेशन से कुछ किलोमीटर दूर शोरनूर पुल के पास रेलवे ट्रैक से कचरा साफ कर रहे थे. रेलवे द्वारा सफाई के काम के लिए रखे गए मजदूर टक्कर के कारण ट्रैक से नीचे गिर गए. पुलिस ने बताया कि इलाके से तीन शव बरामद किए गए हैं, शवों को पलक्कड़ जिला अस्पताल ले जाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक शव नदी में गिर गया है, शव का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. रेलवे पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची है. शोरनूर रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “हो सकता है कि मजदूरों ने ट्रेन को आते हुए नहीं देखा हो, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई, लेकिन आगे की जांच जारी है.”